सर्वेश श्रीवास्तव/संजय सिंह
चुर्क (सोनभद्र)। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार के पर्यवेक्षण में थाना रामपुर बरकोनिया

पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम रामपुर रपटा टोला के पास से एक बोलेरो से अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को 90 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना रामपुर बरकोनिया पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है पूछताछ करने पर तस्कर द्वारा बताया गया कि मै चालक हूँ मेरे मालिक जो गाड़ी में ही बैठे थे वही बताते है कि कहां जाना है दोनो लोगो द्वारा गाड़ी चलवाकर माल को एक जगह से दूसरी जगह पहुचाया जाता है यह दोनो लोग काफी पहले से धन्धा करते है

मुझे पहुचाने का दस से 15 हजार रुपये एक चक्कर का देते है हम लोग यह काम पहले भी कई बार कर चुके हैं। गिरफ्तार अभियुक्त अमित कुमार साह उर्फ राजन पुत्र कन्हैया साह, निवासी ग्राम दिधार, थाना अधौरा, जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र लगभग 22 वर्ष वांछित अभियुक्त कविन्द्र यादव पुत्र शिवबचन यादव, निवासी ग्राम दिघार, थाना अधौरा, जनपद कैमूर भभुआ (बिहार),शिवाधार यादव पुत्र दीनानाथ यादव, निवासी ग्राम कुरुआसोत, थाना अधौरा, जनपद कैमूर भभुआ (बिहार)अभियुक्त के गिरफ्तारी, बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सदानन्द राय, थाना रामपुर बरकोनिया हे0का0 तबरेज खाँ, गोबिन्द सिंह यादव, चालक अमरनाथ सिंह, बब्बल सिंह यादव, अखिलेश यादव,थाना रामपुर बरकोनिया मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal