ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के मेदनी खाड़ पटेल नगर चौराहा के पास पांचू राम पटेल भारतीय जनता पार्टी के मंडल मंत्री के नेतृत्व में उनके आवास पर सरदार वल्लभभाई पटेल जी का जयंती मनाया गया। चित्रों पर सम्मानित लोगों के द्वारा
दीप, पुष्प, माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहे अमर रहे के नारे लगाए गए।
वही पांचू पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देश भारत की एकता और अखंडता के शिल्पकार लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मना रहा है। हिन्दुस्तान को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूरे राष्ट्र
को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। यही कारण है कि वल्लभभाई पटेल की जयंती को पूरा देश राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मना रहा है। मौके पर मुन्नालाल गौतम पूर्व ग्राम प्रधान, विगण सिंह गौड़ बीडीसी, बैजनाथ पटेल बूथ अध्यक्ष भाजपा, नारद पटेल ,अरविंद कुशवाहा ,राजेश रावत( बामसेफ), समाजसेवी सुदामा गौड़, नंदकिशोर, शिवकुमार विश्वकर्मा, रामचंद्र पटेल ,शिवचरण यादव, मानिकचंद पटेल, महेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।