
सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी रेन आफॅ ब्यूटी बाय वर्षा मेकओवर का उद्घाटन आज कुसुम पटेल पार्षद के हाथों संपन्न हुआ यह पार्लर मीरापुर बसही विश्वनाथ पुरी कॉलोनी के सामने स्थित है प्रोपराइटर वर्षा सिंह ने बताया कि हमारे यहां ब्राइडल मेकअप हेयर कटिंग स्पा फेशियल इत्यादि की विशेष सुविधाएं उपलब्ध है ग्राहकों को नवरात्र के उपलक्ष में 50% की छूट दी जा रही है ! क्षेत्रवासियों से आग्रह है कि एक बार सेवा का मौका अवश्य प्रदान करें! उद्घाटन के समय मुख्य रूप से त्रिभुवन सिंह अवधेश सिंह अभिषेक सिंह योगेश सिंह नागेश सिंह अनुराग सिंह तन्मय सिंह अमरजीत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal