शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। शारदीय नवरात्रि एवं निरंतर चल रहे त्योहार की दृष्टिगत आज सप्ताह के पहले दिन

क्षेत्राधिकारी घोरावल द्वारा थाना शाहगंज एवं थाना घोरावल के प्रमुख बैंकों एसबीआई, इंडियन बैंक, यूको बैंक, एचडीएफसी, आर्यावर्त बैंक व थाना शाहगंज बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा का भ्रमण किया गया।

भ्रमण के दौरान बैंक में उपस्थित आमजन को साइबर क्राइम और आर्थिक अपराधों के संबंध में जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि अपने मोबाइल में आने वाले तमाम

अनावश्यक मैसेज एवं उनके लिंक पर बिना जानकारी के लिंक ना करें तथा ओटीपी, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि की सूचना बिना जान पहचान वाले व्यक्ति को ना दें बैंक आपसे ऐसी कोई

सूचना नहीं मांगता है। बैंक में उपस्थित महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों के बारे में भी जागरूक किया गया। साथ ही

बैंक के बाहर खड़े संदिग्ध वाहनों को भी चेक किया गया और बैंक ग्राहकों से अनुरोध किया गया कि जब भी गाड़ी खड़ी करें तो उसे सुरक्षा की दृष्टि से लॉक जरूर कर दें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal