सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। आज दिन रविवार को मां दुर्गा की आरती के साथ राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क में चल रहे

11 दिवसीय योग शिविर के कार्यक्रम का आज आठवां दिन संपन्न हुआ। पतंजलि योगपीठ युवा भारत जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन तथा उनके साथ सहयोग शिक्षिका अर्चना यादव ने आज बच्चों के बीच गिलोय

का वितरण किया और जिन बच्चों के द्वारा अच्छे-अच्छे योगा आसन का प्रदर्शन तथा भजन कीर्तन किया गया उनको योग संदेश पुस्तिका देकर व अंगवस्त्रम पहनाकर उनका मान

सम्मान बढ़ाया गया और उनके मनोबल को ऊंचा किया गया। योग शिविर में पतंजलि योगपीठ युवा भारत के जिला प्रभारी राजकुमार साथ में भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी वीरेंद्र

श्रीवास्तव का शिविर में आगमन हुआ और योग शिविर को चार चांद लगाया तथा बच्चों के बीच उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए पतंजलि आरोग्य केंद्र से पतंजलि नूडल भी बच्चों को सम्मान के पूर्वक शिविर का समापन किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal