ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र।) विंढमगंज थाना क्षेत्र के पतरिहा में दुर्गा मूर्ति स्थापना के बाद कलश यात्रा निकाली गई। सिर पर आस्था का कलश, मन में मुरादों वाली झोली के साथ

महिलायें, पुरुष गाजे-बाजे के साथ यात्रा में शामिल हुऐ। अयोध्या के विद्वान पण्डित आचार्य अमित तिवारी ने विधि विधान से घट स्थापित कराया। वहीं समिति के अध्यक्ष ने

बताया कि नौ दिनों तक चलने वाले दुर्गा पूजा में नियमित दुर्गा सप्तसती का पाठ किया जायेगा, ताकि आस-पास के क्षेत्र में देवी की कृपा बनी रहे। इसके साथ समिति द्वारा प्रोजेक्टर से रामलीला का मंचन भी किया जाएगा। 15 से शुरू होकर 24

अक्टूबर को समाप्त होगी समिति के पर्दे पर रामायण का आयोजन समिति के अध्यक्ष सर्वजीत तिवारी, कोषाध्यक्ष व प्रधान जजमान पुनीत कुमार चौबे, अविनाश चौबे, आलोक चौबे , प्रभाकर मिश्रा , राम नरेश सिंह, पतरीहा प्रधान प्रतिनिधि बुंदेल चौबे सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal