(समाजसेवी अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने नगरपालिका अध्यक्ष को इस हेतु लिखा पत्र)
सर्वेश कुमार
सोनभद्र। जन हित की समस्याओं को लेकर लगातार आवाज बुलंद करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता एवम समाज सेवी राकेश शरण मिश्र ने नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज की चेयरमैन रूबी प्रसाद को नगर के मुख्य मार्गो सहित सभी मार्गो पर नगर के व्यापारियों द्वारा रात्रि में दुकान बन्द करने के बाद कूड़ा फेंकने को रोक लगाने हेतु पत्र लिखा है।
उन्होने पत्र में लिखा है कि राबर्ट्सगंज के मुख्य मार्ग सहित अन्य संपर्क मार्गो पर भी व्यापार करने वाले व्यापारियों द्वारा रोज दुकान बंद करने के बाद दुकान का दिन भर का कूड़ा सड़क पर फेंक दिया जाता है जिससे रात्रि 8 बजे के बाद सभी मार्गो पर कूड़ा फैल जाता है और पूरी रात नगर के सभी मार्ग गन्दगी और कूड़े में तब्दील हो जाते हैं जो भारत सरकार के स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाते हैं।श्री मिश्र ने लिखा है कि आपसे अनुरोध है कि इस संबंध में नगर के व्यापारियों और उनके जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर इस पर प्रभावी कदम उठाने का प्रयास करे। संभव हो तो हर दुकान के सामने डस्टविन रखवा दे जिससे दुकानदार अपना कूड़ा उसमे डाल सके। जिससे अपने नगर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाते हुए एक आदर्श नगर पालिका बनाने की दिशा में प्रभावी कार्य किया जा संके। साथ ही उन्होंने पत्र में अनुरोध किया है कि नगर के अंदर के 3 किमी फ्लाई ओवर के नीचे भी बेहिसाब गंदगी कीचड़ और बदबूदार स्थान को साफ और सुंदर बनाते हुए नगर वासियों को प्रदूषण मुक्त वातारण दिया जाय जिससे नगर वासी स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त हवा में सांस ले सके। नगर पालिका अध्यक्ष को लिखे पत्र की प्रतिलिपि उन्होने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, सदर विधायक सोनभद्र, जिलाधिकारी सोनभद्र, मुख्यविकास अधिकारी सोनभद्र एवम उपजिलाधिकारी सोनभद्र को भेजा है।