अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस में निकाली गई जागरूकता रैली

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के निर्देश में स्थानीय संस्था ग्राम स्वराजय समिति दुद्धी के संयुक्त तत्वावधान में जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें जी.आर कोचिंग, व जे बी आर

कोचिंग के बच्चे तथा समूह की महिलाएं शामिल हुईं। रैली में नारे लगाते हुए चल रहे थे।हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर महिला सशक्तिकरण के नारे बाल विवाह बंद करो, मेरी बेटी अभी पढेगी- ब्याह की सुली नहीं चढेगी, लगाते हुए चल रही

थी। रैली मां काली मंदिर सलैयाडीह से मेन बाजार होते हुए भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान विंढमगंज में संपन्न हुई। यहां कार्यक्रम का संचालन बृज किशोर सिंह द्वारा किया गया। संबोधन में कहा जैसे आप अपने घर में बहन बेटियों की सुरक्षा एवं सम्मान करते हैं ठीक उसी प्रकार आप

कहीं भी जाए बसों में ट्रेन में तथा सड़क पर सभी बहन बेटियों की सुरक्षा एवं सम्मान करें। इससे एक दूसरे की सुरक्षा एवं सम्मान करने की प्रेरणा जागृत होगी।महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में ओम प्रकाश रावत,प्रेम चंद्र उपाध्याय, मनिषा देवी,बेला देवी, अनिता देवी,अमरेश भारती,गिरवर आचार्य,अजय गुप्ता, बिरेंद्र गुप्ता, राकेश केसरी ,संजय गुप्ता, राजेश सर ,प्रसून सर, रोशन सर ,आरिफ सर अजय पासवान, सुजीत,राजेश रावत, भगवान विश्वकर्मा, आदि मौजूद रहे।

Translate »