सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। भारतीय जनता पार्टी की बैठक मे मुख्य अतिथि के रुप मे काशी क्षेत्र के महामंत्री, जिला प्रभारी अशोक चौरसिया रहे। बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर मुख्य अतिथि, भाजपा जिलाध्यक्ष, समाज कल्याण राज्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर किया। बैठक मे मुख्य रुप से प्रयागराज मे प्रस्तावित काशी क्षेत्र का अनुसूचित मोर्चा का
महासम्मेलन व जनपद मे होने वाले विधानसभा स्तर पर महिला मोर्चा का सम्मेलन व काशी मे होने वाले जाणताराजा के जीवन पर आधारित कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गयी व आगे की रणनीति तय की गयी। प्रयागराज मे प्रस्तावित अनुसूचित मोर्चा के महासम्मेलन के जिला संयोजक अनुसूचित आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान को व महिला मोर्चा सम्मेलन के जिला संयोजक राबर्ट्सगंज नगर पालिका चेयरमैन रुबी प्रसाद को बनाया गया। जाणताराजा कार्यक्रम के जिला संयोजक पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा को राबर्ट्सगंज
विधानसभा के विधानसभा संयोजक किसान मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री गोविन्द यादव, घोरावल विधानसभा के विधानसभा संयोजक जिला महामंत्री अमरनाथ पटेल, ओबरा विधानसभा के विधानसभा संयोजक राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के सदस्य जगदीश बैसवार व दुद्धी विधानसभा के विधानसभा संयोजक पूर्व जिला महामंत्री सोना बच्चा अग्रहरी को बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल व संचालन जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो किसी विशेष जाति वर्ग या धर्म के लिए काम नही करती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब प्रथम बार
प्रधानमंत्री बने तो उनका पहला संकल्प यह था कि हमारी सरकार शोषित, वंचित, अनुसूचित व अन्य पिछड़ो के लिए समर्पित रहेगी। विपक्ष की अन्य पार्टियां समाज को भ्रम मे डालने का कुत्सित प्रयास कर रही है कि मोदी सरकार आरक्षण समाप्त करने वाली है, या बाबा साहब के संविधान मे परिवर्तन करना चाहती है जबकि प्रधानमंत्री जी ने हमेशा आरक्षण व संविधान के अनुसार ही देश को चलाने का पूरा प्रयास किया है विपक्ष के एक प्रतिनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया जैसे संक्रमित रोग से तुलना कर अनुसूचित समाज के लोगो को मोदी सरकार के खिलाफ भरने का प्रयास कर रही है। जबकि मोदी जी ने सरकार बनते ही नारा दिया था सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास को संकल्प मानकर कार्य किया। मोदी जी ने अंत्योदय व अनुसूचित वर्ग को ध्यान मे रखकर हर घर शौचालय योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड जैसी कई योजनाओं के माध्यम से अंतिम व्यक्ति को विकास के मुख्य धारा के साथ जोड़ने का पूरा प्रयास किया। महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा छत्रपति शिवाजी (जाणताराजा) के जीवन चरित्र पर किया जाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा नाट्य मंचन होना है, जो छत्रपति शिवाजी के जीवन पर आधारित है। उनके जीवन के मुगल कालीन संघर्ष से लेकर राज्याभिषेक तक का मंचन किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रयागराज मे प्रस्तावित अनुसूचित मोर्चा का महासम्मेलन व जनपद मे नारी शक्ति वन्दन का विधानसभा स्तर पर सम्मेलन होना है। अनुसूचित मोर्चा के सम्मेलन मे जनपद से दस हजार से अधिक अनुसूचित जाति के लोगो की सहभागिता रहेगी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं के मान सम्मान को बढाया है। मोदी जी का मूलमंत्र है कि विकास की किरणें समाज के अंतिम पायदान पर खडे़ हर व्यक्ति का समुचित विकास करना है। बैठक मे आये सभी अतिथियों सहित कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। बैठक मे मुख्य रुप से समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा श्रवण, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक मिश्रा, रामनरेश पासवान, अनुसूचित मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत, जनजाति मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शारदा खरवार, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, पूर्व जिलाध्यक्ष आरएन पाठक, धर्मवीर तिवारी, नागेश्वर देव पाण्डेय, युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र पटेल, काशी क्षेत्र के पूर्व किसान मोर्चा महामंत्री गोविन्द यादव, पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्या, अशोक मौर्या, शिवकुमार गुप्ता, रंजना सिंह, जीत सिंह खरवार, जिला मंत्री संतोष शुक्ला, शंम्भूनारायण सिंह, कन्हैया जायसवाल, दिलिप पाण्डेय, जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी सहित सभी मण्डल अध्यक्ष व मण्डल प्रभारी उपस्थित रहे।