समाज के बीच आपसी सौहार्द बढाना कांग्रेस का मूल स्वभाव- कौशलेश पाठक

बापू, शास्त्री जयंती पर सहभोज संगोष्ठी का हुआ आयोजन

शाहगंज (सोनभद्र)। स्थानीय बाजार में शाहगंज – घोरावल मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत ओड़हथा में सोमवार को महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस जनों ने दलित बस्ती में संतोष कुमार कन्नौजिया के आवास पर सहभोज संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रदेश

अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार सोमवार को कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष कौशलेश पाठक के नेतृत्व में देश के महानायकों की जयंती और सहभोज का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्व प्रथम महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।इस मौके पर कौशलेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य ही यह रहा कि देश और समाज में नफ़रत फ़ैलाने वाले तथा कथित

राजनेताओं को सराफत का पाठ पढ़ाया जाय। उन्होंने कहा कि आज दलित बस्ती में सहभोज का आयोजन इस उद्देश्य से किया गया है कि जो राजनीतिक सत्ता दल समाज में खाईं को बढ़ाने का काम कर रही है उन्हें आईना दिखाया जा सके। इसी कड़ी में सेवा दल के जिला उपाध्यक्ष रामानंद पाण्डेय ने कहा कि वास्तविक राम राज्य यही है। जिस तरह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम अपने भाई लक्ष्मण और अर्धांगिनी सीता को वनागमन के दौरान शबरी भीलनी के यहां बैर खाकर सर्वोपरि मानवता धर्म -कर्म को चरितार्थ किया था,आज उसी का

अनुसरण करते हुए हमारे देश के लोकप्रिय युवा नेता राहुल गांधी जी चरितार्थ कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस सेवा दल शहर अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने देश में समाज के बीच नफ़रत फ़ैलाने वाला काम कर रही है। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी प्रत्येक वर्गों में जा कर सराफत का वातावरण बनाने में योगदान दे रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान रामेश्वर कन्नौजिया एवं संचालन राम रूप शुक्ला ने किया। इस दौरान कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष कौशलेश पाठक ने पूर्व प्रधान रामेश्वर कन्नौजिया को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस जयंती और सहभोज संगोष्ठी में गप्पू जायसवाल, शिवपूजन विश्वकर्मा, सेराज हुसैन, राहुल पटेल, सीमू पटेल, संतोष कन्नौजिया, विकास कन्नौजिया, बुडुक चौधरी, मोलन चौधरी, जवाहिर कन्नौजिया, मनोज, संजय, शिवा, राजू, मुकेश, जोगिंदर कन्नौजिया, संता एवं दीपक के अलावा अन्य लोग शामिल रहे।

Translate »