सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।कैपरी गोल्ड लोन मलदहिया शाखा का उद्घाटन आज मिसेज बनारस और इंडिया कोहिनूर वंदना सिंह के हाथों संपन्न हुआ यहां गोल्ड लोन की सुविधा कम ब्याज पर उपलब्ध है वाराणसी में यह तीसरी शाखा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगेश आहूजा नेशनल सेल्स हेड हेमपंत जोनल ऑपरेशन मैनेजर पंकज गुप्ता जोनल सेल्स मैनेजर अमरेश और प्रमोद राय मुख्य रूप से उपस्थित रहे ॥
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal