
सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।महमूरगंज में सूर्या हॉस्पिटल के नये भव्य परिसर का शुक्रवार को शुभारम्भ 15 सितम्बर में प्रथम आईवीएफईटी (टेस्टीज सूर्या हॉस्पिटल अपनी स्थापना के तीसरे दशक में महमूरगंज दयाल इन्क्लेव के समय परिवार से शुक्रवार के क्षेत्र की जनता को आधुनिकतम विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायेगा। गुरुवार को नव् परिसर में एक पत्रकार वार्ता में सूर्या हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशिका डॉ० इंदु सिंह ने बताया कि अनुभवी विशेषज्ञों की देखरेख में शहर के महमूरगंज क्षेत्र में सर्वप्रथम हृदय के निदान के लिए अनार्पित एक हार्ट सेंटर की स्थापना सूर्या हॉस्पिटल में की गई है। सूर्या हॉस्पिटल के परिसर में डॉ० इन्दु सिंह के अनुसार 10 बैंड न आई सी यू ,आई सी यू , सी सी यू एच डी यू , वातानूकुलित जनरल वार्ड के साथ विरलीकृत आ ओटी. के लेब, जनरल/लेप्रोस्कोपिक आपरेशन थियेटर व आधुनिक लेबर रूम की सुविधा उपलब्धी सूर्या हॉस्पिटल में डीलक्स प्राईवेट वार्ड के साथ ही सेमी प्राईवेट वार्ड 24×7 घंटे फार्मसी व एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
डॉ० इदु सिंह के अनुसार सूर्या हॉस्पिटल के नये परिसर का शुभारम्भ शुक्रवार 15 सितम्बर 2 बजे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मा० बृजेश पाठक जी के करकमलों द्वारा विशिष्ट अतिथि प्रदेश के पंजीयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मा० श्री रविन्द्र जायसवाल, आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ना० श्री दया शंकर मिश्र दयालु, महापौर वाराणसी नगर निगम श्री अशोक तिवारी, विधान परिषद सदस्य श्री अशोक चंदन, विधायकगण श्री नीलकंठ तिवारी, श्री सौरभ श्रीवास्तव व श्री अवधेश सिंह के साथ ही मंडल श्री कौशलराज शर्माजी की उपस्थिति में होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal