धूमधाम से मनाई गई भगवान कृष्ण की छठी, बाँटे गए सठौरा

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। स्थानीय शाहगंज बाजार मे राजपुर रोड पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर मंगलवार को

सांयकाल भगवान श्री कृष्ण की छठी पर भक्ति जागरण व प्रसाद (सठौरा) वितरण का आयोजन किया गया। मंदिर के सामने पंचायत भवन में आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम के

मुख्य अतिथि देवाशं ब्रम्ह व विशिष्ट अतिथि कृष्ण मुरारी गुप्ता रहे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर मंदिर के पुजारी शिवजी मिश्रा द्वारा कृष्ण कन्हैया की विधि विधान से पूजा, अर्चना करवाया गया एवं मुख्य अतिथि व भक्तगणों के द्वारा आरती उतारी गई तत्पश्चात शीश नवाकर सभी के लिए मंगल कामना किया। पूजा पाठ के पश्चात प्रसाद वितरित

करने की शुरुवात भगवान श्री कृष्ण को भोग लगाकर हुआ। भंडारे में हजारों लोगो ने महा प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर कमेटी के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के छठी के इस अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों के द्वारा राधा-कृष्ण, भगवान शिव, माँ काली, हनुमान जी की झांकी प्रस्तुत किया गया एवं एक से बढ़कर एक भक्ति गीत, सोहर आदि प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से आलोक पटवा, प्रदीप, कुनाल, देव, अभिषेक, जितेन्द्र, सोनू, सत्यम, दिव्याशु, सोनू मोदनवाल, बेचन केशरी, रामू कन्नौजिया, श्यामू कन्नौजिया, विजय केशरी, आनंद, जुगलेश, प्रकाश, अजय, कल्लू सहित बाजार के अन्य व्यवसाईयों का सहयोग रहा। जहाँ पुजारी शिवजी मिश्रा के द्वारा पूजा अर्चना के पश्चात गुड़, सोठ, मेवा से मिश्रित लड्डू (सेठउरा) का प्रसाद हजारों लोग महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।

Translate »