घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग पांच बजे खजुरौल गांव निवासी अजय उम्र 25 वर्ष पुत्र बल्ली कोल अपने मित्र खीरीहटा निवासी सोनू उम्र 24 वर्ष पुत्र चंद्रशेखर कोल के साथ घोरावल से अपने गांव खजुरौल आ रहा था घोरावल रावटसगंज मार्ग पर ओदार चट्टी और नदी के बीच गिरे हुए पेड़ से बचने के चक्कर में एक अज्ञात बोलेरो की चपेट में आ गए

जिससे दोनों को गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल के लिए भेज दिया जहां पर डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया और अजय की हालत नाजुक बनी हुई है जिसकी सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। बताते चलें कि हमारे संवाददाता ने घटनास्थल पर लगभग शाम सात बजे जाकर पता किया तो स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पेड़ एक हफ्ते पहले से गिरा हुआ है और और रोज कोई न कोई दुर्घटना होते होते बचती है और आज भी यही हुआ जिसमें एक युवक ने अपनी जान गवा दी। जब कि रोज इसी रास्ते से तहसील के आला अधिकारी गुजरते हैं। अगर समय रहते पेड़ काट दिया जाता तो आज यह दुर्घटना नहीं होती।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal