
सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।कचहरी स्थित गोलघर चौराहे के समीप बर्गर क्वीन का उद्घाटन। मुख्य अतिथि इंडिया बास्केटबॉल के टीम के कप्तान विशेष भृगुवंशी ने फीता काटकर उद्घाटन किया । इस मौके पर उन्होंने बताया कि जिस तरह से जनता फास्ट फ्रूड की तरफ रुझान कर रही है उसी को देखते हुए बर्गर क्वीन की शुरुआत की गई है जिसमें अच्छे क्वालिटी के फास्ट फूड एवं उचित मूल्य पर ग्राहकों उपलब्ध हो सके।दुकान के अधिष्ठाता ने अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मार्केट में जिस तरह से फास्ट फूड का चलन बढ़ा हुआ है उसी को देखते हुए यह मेरी पहली शाखा है और आगे भी इसी तरह हम ग्राहकों के डिमांड पर शाखा खोलेंगे ।जिसमें उच्च क्वालिटी के फास्ट फ्रूड एवं उचित मूल्य पर दिए जाएंगे। मैं काशी की जनता से अपील करता हूं कि एक बार सेवा का मौका मौजूद थे इस मौके पर मुख्य रूप से अशोक कुमार सिंह बादल सिंह आयुष सिंह अभीभान सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal