
अनपरा।डीआईजी मीरजापुर द्वारा जनपद सोनभद्र के थाना अनपरा क्षेत्रान्तर्गत बासकटहवाँ जंगल करहिया पहाड़ पर लापता युवती का शव मिलने की घटना की जानकारी कर दिये गये सख्त निर्देश-पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल, परिक्षेत्र मीरजापुर “आर0पी0 सिंह” द्वारा जनपद सोनभद्र के थाना अनपरा क्षेत्रान्तर्गत लापता युवती का शव बासकटहवाँ जंगल करहिया पहाड़ के पास मिलने की घटना एवं थाना अनपरा पर इस सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी पिपरी व प्रभारी निरीक्षक अनपरा से जानकारी की गयी एवं उक्त घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग की प्राथमिकता के आधार पर 10 दिवस के अन्दर समस्त विवेचनात्मक कार्यवाही पूर्णकर मा0 न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित करते हुए आगामी 30 कार्य दिवस में विचारण की कार्यवाही पूर्ण कराकर अभियुक्त को सजा कराये जाने तथा मृतका के परिजनों को आर्थिक अनुतोष प्रदान कराते हुए उसके परिजनों व अभियोग से सम्बन्धित गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal