वाराणसी।डॉ गीता रानी( राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष )अखिल भारत हिंदू महासभा ने वाराणसी से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहां कि अखिल भारत हिन्दू महासभा ने हरियाणा के मेवात जनपद में नूह के हिंदुओं की धार्मिक यात्रा पर जेहादियों के हमले को मेवात में कश्मीर को दोहराने का षड्यंत्र बताया । नूह मेवात का दौरा करने के बाद हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भीष्म प्रताप वर्मा ने नई दिल्ली में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी को समस्त घटनाक्रम से अवगत करवाते हुए वहां के हिंदुओं को खतरे में बताया । राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने पूरे मेवात को फौज के हवाले करते हुए वहां के हिंदुओं को पूर्ण सुरक्षा देने की मांग की । उन्होंने सांप्रदायिक दंगे में बलिदान हुए हिन्दू वीरों को नमन करते हुए उन्हें हिन्दू राष्ट्र का धर्मयोद्धा घोषित किया । डॉ गीता रानी ने कहा कि नूह में जेहादियों ने नाबालिक बच्चों को आगे करके पत्थरबाजी , आगजनी , हिंसा और हत्या के क्रूरतम अपराध को अंजाम दिया गया । उन्होंने कहा कि मेवात में कश्मीर को दोहराने षड्यंत्र चल रहा है । इसे हिंदुओं को स्वयं आगे आकर रोकना होगा । हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी ने नूह में हिंदुओं की धार्मिक यात्रा पर जेहादी हमले को देश द्रोह के अपराध से जोड़ते हुए कहा कि हिन्दू धर्म भारत का राष्ट्र धर्म है और राष्ट्र धर्म पर हमला राष्ट्र द्रोह का अपराध है । रविंद्र द्विवेदी जी ने कहा सांप्रदायिक दंगे के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट से अविलंब दंडित करवाने और बलिदान हुए हिन्दू के पटवार को पांच करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की ।