
सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी रोल रप्पा प्रतिष्ठान गिलट बाजार बाईपास रोड का उद्घाटन आज
संपन्न हुआ प्रतिष्ठान का उद्घाटन मीता सिंह के द्वारा किया गया प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता सिद्धांत सिंह यादव ने बताया कि हमारे यहां हर तरह के शाकाहारी एवं मांसाहारी व्यंजन उचित दाम पर उपलब्ध है यहां का खास व्यंजन रोल है रोल गप्पा 12 जिलों में उपलब्ध है वाराणसी में यह पहली शाखा है होम डिलीवरी स्वीजी और जोमैटो पर उपलब्ध है काशी के ग्राहकों से अनुरोध है एक बार सेवा का अवसर जरूर प्रदान करें उद्घाटन के समय मुख्य रूप से गिरजा देवी ऋषभ यादव लोकेश यादव पूजा यादव विनय यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal