अनपरा ( सोनभद्र) हिण्डाल्को रेनूसागर द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण विकास विभाग कार्यक्रम के अर्न्तगत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम लोझरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत विद्यालय के छात्र एंव छात्राओं को मानसून सुरक्षा, सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक कर गृह सुरक्षा व एल पी जी सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम के तहत हिण्ड़ालको रेनूसागर के सेफ्टी विभाग के अधिकारी इमरान अहमद ने बच्चों व महिलाओं को वर्षा ऋतु में होने वाले र्दुधटनाओं, आकाशीय बिजली, घर में बिजली के उपकरण सम्बन्धी रखरखाव, यातायात के नियमों व गृह सुरक्षा के साथ ही घर में गैस चुल्हा के सुरक्षात्मक प्रयोग सम्बंधित जानकारी से अवगत कराया। इसके साथ ही र्दुधटना होने पर सुरक्षा व बचाव के लिए क्या प्रयास करना चाहिए इससे सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य के निर्देश पर बच्चो ने स्काउट तालियों की गड़गड़ाहट के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया व सुरक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए ग्रामीण विकास विभाग रेनूसागर का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य,अध्यापक व ग्रामीण महिलाओं ने इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रसंशा की। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा किया गया साथ ही उन्होने कहा कि जागरूकता से ही बचाव सम्भव है।