डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया

जगदीश/गिरीश तिवारी

डाला (सोनभद्र)। ओबरा विधानसभा क्षेत्र के बाड़ी स्थित भाजपा कार्यालय पर समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड़ की अगुआई में शुक्रवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक, राजनीतिज्ञ, महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस श्रद्धा के साथ मनाया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने डा. श्यामा प्रसाद

मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन भेंट किए। ओबरा विधानसभा के बाड़ी सेक्टर बूथ संख्या 177 पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद ओबरा विधायक व प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री श्री गोंड़ ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन भारत मां की धरती के लिए समर्पित कर दिया था। डा. मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन अखंड भारत बनाने के लिए समर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाने के बाद उनके सपना साकार किया है। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अखंड भारत के लिए बलिदान देने वाले पहले भारतीय थे। वह जन संघ के अध्यक्ष के रूप में वहां गए थे। 23 जून इस बलिदान दिवस को भारतवासी कभी भुला नहीं सकते। इस दौरान सेक्टर संयोजक टाटा चौधरी, अनपरा मंडल अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बांके सिंह, सुखनंदन चौरसिया, विशाल कुमार, कन्हैया कुमार आदि मौजूद रहे।

Translate »