ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। वन रेंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनाकछार पश्चिमी के कंपार्टमेंट नंबर 11 व बासीन ग्राम पंचायत से सटे घने इमारती वृक्षों के जंगलों से लकड़ी माफिया के द्वारा लगातार इमारती वृक्षों का कटान करके ट्रैक्टर से परिवहन करने के दौरान रेंजर इमरान खान के नेतृत्व में वन कर्मियों के द्वारा धर दबोचा गया तथा वन रेंज कार्यालय लाकर वन अधिनियम की धारा 5/21, 41,42 के तहत कार्रवाई की गई। वन रेंज के अंतर्गत कनहर नदी के किनारे बसा बांसीन,
बगवा, करिया,बोधाडीह ग्राम पंचायत में बेशकीमती वृक्षों का घनघोर जंगल पर लकड़ी माफियाओं का नजर लग गया है इन जंगलों में इन माफियाओं के द्वारा बेशकीमती वृक्षों का कटान करके परिवहन करने का काम धड़ल्ले से हो रहा था इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर रेंजर इमरान खान ने बीती रात्रि को वनकर्मी सर्वेश प्रताप सिंह, अवधेश कुमार, देव चंद यादव के साथ आसन का एक विशाल बोटा को ट्रैक्टर से परिवहन कर रहे को धर दबोचा, मौके से ट्रैक्टर का ड्राइवर भागने में सफल रहा। रेंजर इमरान खान ने कहा कि वन क्षेत्र में किसी भी तरह का वृक्षों का कटान किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा वनकर्मी वनों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं पकड़े गए ट्रैक्टर व अज्ञात ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ वन अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई की गई है।