
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद राखी बंधे से ओवरलोड राख परिवहन फिर से शुरू हो गया है।ओवरलोड संचालन पर प्रशासन सख्त है बावजूद परिवहन कैसे हो रहा है जिम्मेदार खामोश हैं।ओवरलोड के कारण रेनुकोट- बीजपुर सड़क पूरीतरह से बर्वाद हो चुकी है आये दिन सड़क में बने बड़े बड़े गड्ढों से बचने के चक्कर मे दुपहिया वाहन चालकों की जान जा रही है अकारण छुट्टा पशु मौत के मुँह में समा रहे हैं दुर्घटना का ग्राफ बढ़ गया है लेकिन नियम विरुद्ध ट्रांसपोर्टर ट्रेलरों और हाइवा में लारा फट्टा जोड़ कर पहाड़ की तरह राखी लोड कर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। बताया जाता है कि रिहंद राखी बंधे से राख की खेप झारखंड के गढ़वा स्थिति छतरपुर एनएचआई के लिए भेजी जा रही है।ट्रक चालक अधिक चक्कर लगा कर इनाम पाने और मोटर मालिक अधिक मुनाफा पाने के लिए नियमक़ानून को ताखपर रख लोगों के जान से खिलवाड़ कर रहे है।ट्रक चालक ओवरलोड लेकर जब रास्ते मे चढ़ाई नही चढ़ पाते हैं तो सड़क किनारे एक दो टन राख डंप कर फरार हो जा रहे हैं।वाहनों के पहिये से सड़क पर बराबर उड़ रही राख के कारण राहगीरों और दुपहिया वाहन चालकों का चलना दुश्वार हो गया है।सड़क किनारे आबाद घरों में उड़ कर घुस रही राख से पानी बिस्तर कपड़ा बर्तन और खाद्य सामग्री बर्वाद हो रही है।क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने एनटीपीसी प्रबन्धन का ध्यान दिलाते हुए ओवरलोड पर अंकुश लगाने की माँग की है।एसडीएम दुद्धि श्याम प्रताप सिंह ने कहा ओवरलोड रोक के लिए टास्क फोर्स बना है शिकायत है तो जाँच कर सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal