
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) नधिरा उपकेंद्र से बकरिहवा फीडर को आपूर्ति की जाने वाली बिजली गुरुवार दोपहर से बन्द पड़ी है।फोन से जानकारी लेने पर कुछ बताने की बजाय कहा जाता है पोल टूटा पड़ा है जुगाड़ किया जा रहा है। शुक्रवार को जेई महेश कुमार ने कहा ट्रैक्टर की बैरिंग टूटी थी ठीक हो गयी है शाम तक पोल भेज कर बिजली बहाल करा दी जाएगी। लेकिन शनिवार तक बिजली आपूर्ति बहाल नही होने से इलाके के दो दर्जन गांवों में पेयजल की किल्लत शुरू हो गयी। इन्वर्टर डिस्चार्ज हो गए मोबाइल बन्द पड़े हैं। लोगों का अपनो से सम्पर्क कट चुका है। सरकार भले ही बिजली आपूर्ति के सुधार में लगी हो लेकिन बिभागीय उदासीनता के कारण तीन तीन दिन बिजली बंद रहने से ग्रामीणों की जिंदगी अंधेरे में गुजर रही है।बिजली कर्मियों के लापरवाही के कारण नौ रात्र का पर्व और कन्या पूजन के दिन बिजली के अभाव में दुर्बयवस्था में बदल गया। लाइनमैन ने बताया कि बकरिहवा के पास पोल टूट कर गिर गया है। हमारे पास पोल नही है किसी के यहाँ से जुगाड़ किया जा रहा है मिलने के बाद ही शायद शाम तक आपूर्ति बहाल हो पाएगी। जेई महेश कुमार ने कहा हमको जानकारी नही थी आज दोपहर तक मौके पर पहुँच रहा हूँ कोई ब्यवस्था बनाई जाएगी। बहरहाल बिजली आपूर्ति हो या न हो लेकिन बिल जमा कराने के लिए ग्रामीणों को दबाव बनाया जाता है। जर्जर उपकरण को बदलने के लिए फंड और समान नही है। बिजली बिभाग की ब्यवस्था भगवान के हाथ मे है देखना है जरहा, नेमना, महुली, पिंडारी, रजमिलान, इंजानी सहित दर्जनों गांवों में कबतक बिजली बहाल होती है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal