चार वर्ष बीतने के बाद भी नहीं हुई पानी टंकी की सफाई, प्रदुषित जल पीने के लिए विवश नगरवासी

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित गुरमा नगर पंचायत में चार वर्ष बीतने के बाद भी आज तक ओवर हेड पानी की टंकी सफाई न होने कारण गुरमा नगरवासी आज भी प्रदुषित जल‌ पीने के लिए विवश हैं।
उक्त सम्बन्ध में नेत्रपाल पूर्व सभासद राजेश, नितिश कुमार, शिब्बू केशरी, कृष्ण कुमार, राजकुमार इत्यादि लोगों ने बताया कि चार वर्ष पूर्व से ही पानी टंकी की जीर्ण-शीर्ण हालत में होने

के साथ जगह रेलिंग सीढ़ीयां भी टुटने के साथ जगह जगह मधुमक्खी के छत्ते से भी खतरनाक सफाई के लिए बने हैं।जब कि मरम्मत हेतु टेण्डर भी हुआ था। लेकिन ठेकेदार और सभासद के आपसी विवाद के चलते आज तक पानी की टंकी मरम्मत से लेकर सफाई नहीं किया गया है। जिससे गुरमा नगरवासी आज भी प्रदुषित जल‌ पीने के लिए विवश हैं। उक्त सम्बन्ध में नगरवासियों ने जिलाधिकारी से अविलंब उचित कार्रवाई की मांग की है। उक्त सम्बंध में चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार से जानकारी चाही तो फोन की घंटी जाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।

Translate »