रामजियावन गुप्ता/बीजपुर, सोनभद् जनपद के पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशों तथा पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी के आदेश के तहत प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज कुमार सिंह द्वारा वांछित वारंटियों व जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें गठित की गई थीं। प्रथम टीम के प्रभारी निरीक्षक( अपराध )अशोक कुमार यादव हमराही उप निरीक्षक राधे श्याम मौर्या , आरक्षी पुरुषोत्तम कुमार, मंगल प्रजापति व महिला आरक्षी बबिता ने शनिवार को मुखबीर की सूचना पर मु0 अ0 संख्या 444/12 के तहत गैंगेस्टर एक्ट की धारा 3(1) में फरार चल रहे वांछित आरोपी रमायन वैश्य पुत्र यज्ञनारायण वैश्य निवासी मध्य प्रदेश प्रान्त, जिला सिंगरौली, थाना विन्ध्यनगर, ग्राम जैतपुर को तथा मु अ0 संख्या 209/22 के तहत धारा 147, 148, 329,504, 308, 324 व325 में वांछित फरार चल रहे वारंटी तुलसीराम पुत्र देवनंदन निवासी जनपद सोमभद्र, थाना बीजपुर, ग्राम महुली, टोला जलजलिया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। दूसरी टीम के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव हमराही आरक्षी अनुप सिंह व दिनेश कुमार के साथ शनिवार की सुबह मुखबीर के सटीक सूचना पर थानाक्षेत्र के ग्राम सभा जरहां के राजो तिराहा के पास से जिला बदर आरोपी नंदलाल पुत्र विनय कुमार निवासी नेमना , जो मु अ0 संख्या 123/22 के तहत धारा 10 में जिला बदर किया गया था ,को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हाशिल की। दोनों टीमो के द्वारा पकड़े गए तीनों।आरोपियों को पुलिस ने सम्बंधित न्यायालय में शनिवार को ही अग्रीम कार्रवाई हेतु न्यायाधीश के समक्ष पेश किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal