संजय द्विवेदी/सर्वेश कुमार
मीरजापुर। दिनांक 26.11.2022 को सायंकाल थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत एक किशोरी का शव गोठौरा पहाड़ी बहद ग्राम गोठौरा पर होने की सूचना स्थानीय लोगो द्वारा थाना अदलहाट पुलिस को दी गयी । सूचना पर पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर0पी0सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अन्य अधिकारी के साथ घटनास्थल का निरीक्षण/मौका मुआयना किया गया । वादी मुन्ना राम पुत्र स्व0सहदेव निवासी गोठौरा थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर की तहरीर के आधार पर थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-225/2022 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में पुलिस की 03 टीमें गठित कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये । किशोरी की निर्मम हत्या करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस

उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा ₹ 50 हजार का ईनाम घोषित किया गया था । अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना अदलहाट, स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की गठित संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मंगलवार की रात्रि सुरागरसी पतारसी के क्रम में तथा भौतिक/ इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त के थाना अदलहाट क्षेत्र में होने से सम्बन्धित मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गयी । इस दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम फायर कर भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिससे अभियुक्त के बांये पैर मे गोली लग गयी । अभियुक्त द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम विकास कुमार पुत्र किशोर शाह निवासी मुस्कीपुर कोठी वार्ड नं0.20 गोगरी थाना गोगरी जनपद खगड़िया बिहार बताया गया, जिसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा व 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया । पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त का पुलिस अभिरक्षा में ईलाज चल रहा है । पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-226/22 धारा 307 भादवि तथा बरामद अवैध असलहे के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-227/2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम विकास कुमार पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना के सम्बन्ध में पूछताछ —
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त विकास कुमार से किशोरी की हत्या के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो बताया कि उसकी किशोरी से पूर्व से जान पहचान थी, दिनांकः 26.11.2022 को मिलने के लिए गोठौरा पहाड़ी पर बुलाया गया था इसी दौरान वाद विवाद होने पर किशोरी के पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी और वहा से भाग गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —
विकास कुमार पुत्र किशोर शाह निवासी मुस्कीपुर कोठी वार्ड नं0.20 गोगरी थाना गोगरी जनपद खगड़िया बिहार, उम्र करीब-22 वर्ष ।
विवरण बरामदगी—
1.एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस ।
2.एक अदद आलाकत्ल चाकू(घटना में प्रय़ुक्त)
पंजीकृत अभियोग —
1.मु0अ0सं0-225/2022 धारा 302 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
2.मु0अ0सं0-226/2022 धारा 307 भादवि थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
3.मु0अ0सं0-227/2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—
प्र0नि0अदलहाट-विजय कुमार चौरसिया मय टीम ।
निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार यादव प्रभारी एसओजी मय टीम ।
उ0नि0 राजेश चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम ।
(पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को ₹ 25 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया )
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal