ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। अंधकार पर प्रकाश की जीत का पर्व दीपावली सोमवार को विंढमगंज में धूमधाम से मनाई गई। विंढमगंज साप्ताहिक बाजार होने के कारण अधिक भीड़ दिखाई दी हर दुकान में भीड़ दिखी वही धनतेरस होने का फायदा सबसे ज्यादा जूलर्स को मिला है। लोगों का कहना था कि उन्होंने दो दिन धनतेरस होने की वजह से शनिवार व रविवार दोनों दिन सोने-चांदी का सामान खरीदा है। दुकानदार
ने बताया कि दुकान पर सुबह से ही खरीदारों की भीड लगनी शुरू हो गई थी। हालांकि अधिकतर लोग चांदी का सिक्का बर्तन लेने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे थे। उन्होंने बताया कि दो साल बाद इस बार काफी अच्छा मुनाफा कमाया है।दिवाली से कुछ दिन पहले ही बाजार सजे दिखने लगे थे और आज भी चारों ओर दुकानो और घर में रंग-बिरंगी लाइटों और दीयों से
रोशन दिखे। दिवाली पर लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां और अन्य तोहफे देकर शुभकामनाएं दी। बाजारों में भी पूरे दिन तक रौनक छाई रही। इसके बाद लोगों ने लक्ष्मी गणेश की पूजा कर शाम ढलते ही घर को दिपक से सजाया चारो ओर प्रकाश ही प्रकाश दिखाई दे रहा था बच्चों ने खूबआठ आतिशबाजी किए चारो ओर चहल पहल थी पुलिस-प्रशासन की टीमें भी गश्त में थी!