राजकीय पीजी कालेज गेट पर 41 दिनों तक चला आंदोलन
ओबरा (सतीश चौबे) : दस सूत्री मांगों को मान लिए जाने पर हरि ओम यादव, आदर्श गुप्ता, रीतेश मिश्र, विकांक रंजन शुभम, ठाकुर प्रसाद गोंड, धीरज कुमार यादव का बेमियादी भूख हड़ताल पर शनिवार को समाप्त हो गया है। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह, प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार, तहसीलदार सुशील कुमार, पुलिस उपाधीक्षक शंकर प्रसाद ने जूस पिलाकर आंदोलन समाप्त कराया। दस सूत्री मांगों में कुलसचिव ने स्नातक, स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष हेतु सीट की वृद्धि कर दी गई है। महाविद्यालय में रिक्त पदों हेतु शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। स्नातकोत्तर स्तर पर अंग्रेजी, गणित, वनस्पति विज्ञान विषय हेतु पद सृजन के साथ कक्षाएं चलाएं जाने हेतु पत्र लिखा गया
है। शासन से प्राप्त बजट से शीघ्र ही पुस्तक मंगा लिया जाएगा। छात्रावास के मरम्मत हेतु जिलाधिकारी स्तर से कार्रवाई की जा रही है। कालेज कैंपस में वाई फाई की व्यवस्था दीपावली बाद कर दिया जाएगा। बालिका छात्रावास के लिए शिक्षा निदेशक को पत्राचार कर दिया गया है। दस नवम्बर तक कैंपस में कैंटीन की व्यवस्था हो जाएगी। छात्र संघ का चुनाव प्रवेश पूर्ण होने पर 15 दिन में चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। साफ सफाई का कार्य तेजी से पूर्ण करा लिया जाएगा। आंदोलन में प्रमुख रूप प्रदीप यादव, रीसू राजपूत, विशाल गौतम, योगेश शुक्ला, अमन सिंह, विमल यादव, सतेंद्र यादव, प्रिंस शर्मा, अभिषेक यादव, विशाल निषाद, राजू, सरोज आदि बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल रहे। छात्र नेताओं ने कहा कि लिखित आश्वासन पर समय बद्ध मांगों को पूरा नहीं करने पर छात्र फिर से आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे। बता दें कि पिछले 41 दिनों से धरना, क्रमिक अनशन, बेमियादी भूख हड़ताल चल रहा था।