(आदित्य सोनी)
रेणुकूट (सोनभद्र)। हिंडालको सी एस आर ने विश्व बालिका दिवस का आयोजन समाज में बालिकाओं की सशक्त भागीदारी तथा शिक्षा के नए अवसर एवं उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से एबीआरटीपी,म्योरपुर,असनहर, धूमा तथा महिला शिल्प कला केंद्र,रेणुकूट में जन जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, म्योरपूर की महिला चिकित्सक डॉ पल्लवी सिन्हा ने सभी बालिकाओं को
शिक्षा के महत्व एवं प्रारम्भिक शिक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने उपस्थित बालिकाओं को बड़े ही रोचक ढंग बताया कि कैसे उन्होंने परिश्रम करके अपने चिकित्सक बनने के लक्ष्य को प्राप्त किया। महिला शिल्प कला केन्द्र रेणुकूट मे हिंडालको मानव संसाधन विभाग की लेबर ऑफिसर आरती ने सभी को बताया की आपकी थोड़ी सी मेहनत और उचित शिक्षा के द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्त हो सकते हैं। आज के समय मे महिला और पुरुष सभी समान हैं और शिक्षा ही आपको बड़ा बना सकती है। सी एस आर प्रमुख अविजित ने सभी बच्चों को कहा कि आप अपनी सामान्य शिक्षा के साथ- साथ तकनीकि शिक्षा में भी निपुण बनिए जिसमे सी एस आर विभाग आपको सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर है। विश्व बालिका दिवस कार्यक्रम के अन्त मे सी एस आर के प्रबंधक अनुनय कुमार ने सभी का धन्यवाद दिया।