मोबाईल फोन फेसबुक वाट्सएप से ऊपर की जानकारी के लिए दे रही सरकार
कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)। सुग्रीव साहू रामनरेश गुप्त महाविद्यालय में स्मार्ट मोबाईल का आयोजन किया गया था जिसमे मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा डिजीटल भारत की दुनिया को साकार करने के
उद्देश्य से हर अमीर गरीब बिना जाति- पाति बिना राजनीति पार्टी के सभी बच्चों को एक समान मोबाईल फोन का वितरण किया जा रहा है। बतौर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विनीत सिंह ने उक्त बातें सुग्रीव साहू रामनरेश महाविद्यालय में मोबाईल स्मार्ट फोन वितरण करते हुए कहा । उन्होंने उपस्थित लोगों को अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चियां धान की पौधे के समान होती है क्यो की धान का पौधा एक क्यारियां में बोया
जाता है तो दूसरी क्यारी में रोपाई की जाती है तब जाकर शाखा फूटती है ठीक उसी तरह से लड़कियां जब तक अपने आंगन को छोड़ दूसरे आंगन में नही जाती तब तक उनकी शाखा नहीं फूटती जिससे आज के युग मे लड़कियों को पढ़ाने बहुत जरूरी है एक लड़की पढ़ती है तो दो परिवार पढ़ता है। वही उन्होंने कहा कि विद्यार्थी उस पत्थर के समान होता है कि एक पत्थर को मूर्तिकार तराश कर भगवान का रूप दे देता है
और मंदिर में पूजे जाते है तो दूसरा सड़क विखरा पड़ा होता है और ठोकर खाते है ठीक उसी तरह से विद्यार्थियों का जीवन होता है अगर गुरु जी का डॉट जिस विद्यार्थी ने ग्रहण कर लिया उसका जीवन सफल हो गया । वही जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल ने इस योजना की सराहना की। इस आयोजन में मुख्य रूप से लक्ष्मी कुमार जायसवाल,प्रवीण सिंह,मोहन कुशवाहा, आनन्द खरवार,सुनील कुमार,अरविंद सिंह,अनिल सिंह,विकलेश भारती, रामसिंगार पासवान,प्रबंधक शिवानन्द गुप्ता आदि सैकड़ो छात्र छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।