(आदित्य सोनी)
रेणुकूट (सोनभद्र)। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा सोनभद्र के तत्वाधान में पिपरी नगर स्थित बाल्मीकि पार्क में महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर कलश यात्रा के पश्चात बाल्मिकी पार्क में विधि

विधान से पूजा पाठ कर महर्षि बाल्मीकि जी की मूर्ति स्थापित की गई इस अवसर पर प्रातः विशाल शोभायात्रा निकाली गई।शोभा यात्रा की शुरुआत रेणुकूट पेट्रोल पंप के समीप से प्रारंभ होकर पिपरी स्थित बाल्मीकि पार्क में संपन्न हुई इस शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे ढोल नगाड़े के साथ नृत्य करते हुए दिखाई दिए। शोभायात्रा में श्री राम दरबार की झांकी मुख्य आकर्षक का केंद्र रही। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय प्रशासन मुस्तैद रहा। इस मौके पर भारतीय बाल्मीकि

महासभा के जिला अध्यक्ष नरेश बाल्मीकि, नगर अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह,महामंत्री सचिन कुमार वाल्मीकि,कोषाध्यक्ष संतोष कुमार बाल्मीकि, उपाध्यक्ष सूरज कुमार बाल्मीकि पिपरी नगर पंचायत अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह एवं भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने बाल्मीकि भारत के प्रांगण में भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ समाजसेवी अनिल कुशवाहा ने किया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal