ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा मरम्मत के अभाव में प्रसुता केंद्र चल रहा बंद, मरीज परेशान

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क (सोनभद्र)। सहिजन कलां गांव में प्रसुता केंद्र रहने पर भी गांव की महिलाओं को इलाज के लिए बाहर जाना पडता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहिजन कलां गांव में प्रसुता केंद्र रहने पर भी गांव के आसपास के महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। एक ऐसा ही मामला सदर

राबर्ट्सगंज ब्लाक के सहिजन कलां ग्राम में देखने को मिला। जहा प्रसुता केंद्र कई महिनो से बंद चल रहा है सहिजन कलां प्रसुता केंद्र बंद रहने से मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वहां की कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ती से बात करने पर पता चला कि यहां का केंद्र मरम्मत के लिए ग्रामीण

अभियंत्रण विभाग द्वारा अपने कब्जे में लिया गया है लेकिन यह केंद्र आज भी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के पास उनके अधिकार में पड़ा है परंतु आज तक उसकी मरम्मत कराकर पुनः स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर नहीं किया गया जिसके कारण प्रसुता महिलाओं को मजबुरी में जिला अस्पताल लोढ़ी भेजा जाता है। आज सोमवार को जिलाधिकारी के ड्रीम प्रोजेक्ट ग्राम समाधान दिवस में भी ग्रामीणों द्वारा उक्त प्रसूता केंद्र के लिए बात उठाई गई ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीण

अभियंत्रण विभाग के अधिकारी एवं उससे संबंधित ठेकेदार की लापरवाही से यह मरम्मत का कार्य आज तक पुरा नही किया जा सका तथा ठेकेदार द्वारा मानक के विपरित कार्य किया जा रहा है तब ग्राम समाधान दिवस में आए नोडल अधिकारी ने तत्काल ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता को फोन द्वारा पूछा गया तो अवर अभियंता ने फोन पर ही बताया कि आने वाले एक हफ्ता में स्वास्थ्य विभाग को वह केंद्र हैंड ओवर कर दिया जाएगा। ग्राम प्रधान ने कहा कि हम लोगों द्वारा जब अधिकारियों से पुछा जाता है तब अधिकारियों द्वारा बार बार जल्द ही कार्य पुरा कर हैंड ओवर की बात कही जाती है जबकि ऐसा कहते हुए महिनों गुजर रहे हैं। अब देखना है कि कब तक अधिकारी प्रसुता केंद्र की मरम्मत कराकर पुनः स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर कर देते हैं जिससे महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

Translate »