हेलो किड्स प्ले स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी रामलीला की प्रस्तुति
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज के धर्मशाला रोड पर स्थित हेलो किड्स प्ले स्कूल में महानवमी और दशहरा के उपलक्ष्य में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मां दुर्गा, भगवान श्री राम, माता सीता और हनुमान का रूप धारण किए हुए नन्हे मुन्ने बच्चे और

बच्चियों ने वहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान बच्चों ने रामलीला का प्रस्तुतीकरण किया। जिसमें बच्चों ने रामायण की याद ताजा कर दी। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक चंद्र प्रकाश सिंह ने बच्चों को नवमी और दशहरा की बधाई देते हुए असत्य पर सत्य की जीत विजयादशमी त्योहार के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका पूजा सिंह, अंजलि, मीनू सोनी, रजनी अग्रहरि सहित विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावक गण उपस्थित है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal