(आदित्य सोनी)
रेणुकूट (सोनभद्र)। आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट में प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल की अध्यक्षता में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रेणुकूट के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण मिश्र एवं उनकी टीम द्वारा घर-घर
आयुर्वेद, जन-जन आयुर्वेद विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। डॉ. मिश्र ने छात्र/छात्राओं को मौसम जनित संक्रामक रोगों से बचने के उपाय एवं आयुर्वेदिक उपचार आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। डॉ. मिश्र ने उचित आहार-विहार और योगाभ्यास की जीवन शैली अपनाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने फास्ट फूड एवं जंक फूड को त्यागने की बात कही। छात्र/छात्राओं ने प्रश्नों के माध्यम से अपने स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं के समाधान के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।