आदित्य सोनी
रेणुकूट (सोनभद्र)। वन प्रभाग रेणुकूट में लगातार अतिक्रमण की शिकायतों को देखते हुए प्रभागीय वन अधिकारी मनमोहन मिश्र के निर्देश पर मंगलवार को पिपरी वन क्षेत्राधिकारी धीरेंद्र मिश्र की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने खांडपाथर ग्राम में अतिक्रमण को ध्वस्त कर वन भूमि को मुक्त कराया। धीरेंद्र

मिश्र ने बताया कि पिपरी रेंज के अंतर्गत खाड़पथर गांव के गाटा संख्या 424, 429, 440 ,439, 183 में खटाल बनाकर लोगों ने अतिक्रमण का प्रयास किया था जिसको वन विभाग की टीम ने ध्वस्त करके भविष्य में अतिक्रमणकारियों को

चेतावनी दिया कि दोबारा अगर अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वन विभाग की इस कार्यवाही से अवैध अतिक्रमण करने वालो में हड़कंप मच गया

टीम को हल्का जनविरोध का भी सामना करना पड़ा। वन विभाग की टीम में संजीव, वन दरोगा, शैलेंद्र कुमार विमल, रामफल, विमल, मदन, फूलचंद सहित और फॉरेस्ट गार्ड मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal