ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज/ सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र विंढमगंज कस्बे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम व शांति पूर्वक से मनाया गया, मंदिर महावीर जी न्यास समिति के प्रबंधक व पुजारी पंडित आनंद दुबे ने बताया की भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र के संयोग में समय रात्रि 12:00 बजे मनाया जाता है , स्थानीय थाना पर श्री महावीर मंदिर जी एवं मां काली मंदिर एवम राम मंदिर इन सभी जगहों पर भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप के भव्य झांकियां सजाई गई थी इन सभी जगहों पर डोल रखा गया पूजा अर्चन विधि विधान से किया गया इस अवसर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में थाने पर संगीतमय भक्ति मंडली के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जो 1:00 बजे रात तक चलता रहा, महावीर मंदिर पर बालकृष्ण लीला प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया ,प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया इस त्यौहार में आस्था दिखाते हुए इस क्षेत्र के हिंदू धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जन्माष्टमी का पर्व मंदिरों के अलावा घरों में भी मनाया जाता है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से जुड़ी झांकियां सजाई जाती है. कान्हा का बाल स्वरूप की पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन बाल गोपाल की प्रिय चीजों का भोग लगाया जाता है इस मौके पर मौजूद लोगों में डॉ वीरेंद्र गुप्ता ,रामचंद्र जायसवाल, अक्षवरनाथ केसरी, राजेंद्र गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, सत्यम, राजाराम चंद्रवंशी, जितेंद्र मोदी,संजीत मद्धेशिया, बद्रीनाथ केसरी, बाल कृष्णा, एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।