
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज /सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 75 से लगभग 200मीटर रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में शासन के आदेशानुसार नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा मुक्ति को लेकर संकल्प कराया गया कि नशा मुक्त देश नशा मुक्त समाज और बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए अध्यापक राजेश सर के द्वारा बताया गया कि जब हम स्वस्थ रहेंगे तो स्वस्थ मस्तिष्क में स्वस्थ मन का निवास होता है अगर आप सब नशा करेंगे तो अनेक बीमारियों से ग्रसित हो जाएंगे और आप सब देश समाज के लिए कुछ नहीं कर पाएंगे

अपने भविष्य को खतरे में डालेंगे इसलिए आज से ही आप लोग संकल्प लें कि हम सभी लोग किसी तरह का कोई नशा नहीं करेंगे हम ना दूसरे को करने देंगे अच्छे समाज, नशामुक्त भारत का निर्माण में हम सहयोग करेंगे इस मौके पर उपस्थित भारती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह अध्यापकों में राजेश कुमार,नीरज केसरी, अखिलेश दिवेदी, जिलाजीत चौरसिया ,राजेश तिवारी , अल्गु सिंह, चंदन कुमार, दिनेश मणि, उदित नारायण, अनिल विश्वकर्मा, विजय नारायण यादव, अनिल दुबे, शंभू नाथ अन्य लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal