रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गस्त और अपराधियों की धर पकड़ तेज करने के मद्दे नज़र शनिवार की रात बरिष्ट उप निरीक्षक विनोद यादव मय हमराह रात में गश्त पर निकले थे कि इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दो दिन पहले चोरी हुई मोनों पंप के साथ दो लोग बेचने की फिराक में कहीं जाने के लिए राजो तिराहे पर खड़े है। प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम तत्काल बताए हुए स्थान पर पहुँची तो दोनों ब्यक्ति जंगल मे भागने लगे इस पर जवानों ने ततपरता दिखाते हुए दौड़ा कर दोनों को पकड़ लिया। जामा तलाशी के दौरान प्लास्टिक की बोरी में दो मोनों पंप बरामद हुआ थाने लाकर पूछ ताछ के दौरान एक ने अपना नाम धर्मू लाल पुत्र दयाशंकर निवासी टोला मटियाडॉडं ग्राम नेमना दूसरा लतीफ शेख पुत्र तत्वीर शेख टोला राजो ग्राम नेमना थाना बीजपुर बताया।पुलिस ने पूछताछ के बाद मुकदमा अपराध संख्या 71/22 धारा 379, 411 के तहत करवाई कर सम्बन्धित न्यायालय के लिए चालान कर दिया। बरामद मोनों पम्प की कीमत लगभग 30 हजार बताई जा रही है। पुलिस टीम में का० सुदामा यादव, का० दिनेश यादव शामिल थे पुलिस के इस करवाई से चोरों और अपराधियों में दहशत ब्याप्त है।