रोज करे जो योग, उन्हें नहीं होगा कोई रोग– राजकुमार।

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक- शिक्षिकाओं ने प्राचार्य श्री राजकुमार के साथ योग किया। इस अवसर पर पत्रकार श्री रवीन्द्र पांडे भी उपस्थित रहे।खेल शिक्षक मनोज पांडे ने योग शिक्षक की भूमिका निभाते हुए सभी को प्रत्येक दिन योग करने का संदेश दिया। प्राचार्य श्री राजकुमार ने कहा कि पूरी दुनिया में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। हमें गर्व है कि भारतीय संस्कृति पूरे विश्व में फैल रही है।पूरा संसार योग के महत्त्व को समझ रहा है और उसे अपनाने पर बल दे रहा है।इसी कड़ी में आज हमारा विद्यालय भी योग दिवस बड़े हीं उत्साह एवं उमंग से मना रहा है। जिसमें कक्षा एल के जी से बारहवीं कक्षा तक के सभी छात्र-छात्राएं एक साथ जमा योग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग हमारे विद्यालय की प्रार्थना सभा का अभिन्न हिस्सा है और हम इसे विस्तार करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “रोज करे जो योग,उसे नहीं होगा कोई रोग।” श्री राजकुमार ने बताया कि आर्यसमाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती स्वयं योग किया करते थे। उन्हीं की परंपरा को योग ऋषि स्वामी रामदेव जी आगे बढ़ा रहे हैं।आर्य समाज और डीएवी स्कूल योग को हमेशा से महत्त्व देता रहा है।

इस योग कार्यक्रम में डाॅ आर के झा, विजय तिवारी डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ डी लाल, डी सी शुक्ला, एस पी तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव,नरेश जायसवाल, शशांक मिश्र, भक्त रंजन, प्रभा सिंह, रंजना सिंह, प्रेमलता, पुष्पा पांडे, गीता चतुर्वेदी , राज लक्ष्मी शेषन आदि के साथ पूरा विद्यालय परिवार शामिल हुआ। अंत में कक्षा बारहवीं की छात्रा रानू ने सभी को योग संकल्प शपथ दिलवाई। इस कार्यक्रम में अनुशासन बनाए रखने में अनन्त मोहन और शगुप्ता शबनम ने महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। शांति पाठ कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Translate »