समर जायसवाल-

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डूमरडीहा गांव के समीप रविवार शाम को एक तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। तभी आसपास खड़े लोगों ने तुरंत घायल युवक को उठाकर किनारे किया।
एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए उक्त को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। दशरथ सिंह (32) निवासी केवल एक वैवाहिक कार्यक्रम आसनडीह गांव में गया था। वहां से अपने घर केवाल गांव वापस लौट रहा था।
रात भर जगने के कारण बाइक पर ही नींद की झपकी आने लगी और इस दौरान युवक दशरथ की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे की जानकारी दशरथ के परिजनों को दी, जिस पर परिजन अस्पताल पहुंचकर दशरथ को जिला अस्पताल एंबुलेंस के माध्यम से ले गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal