समर जायसवाल-

(दुद्धी) सोनभद्र- उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव सर्वेश सिंह द्वारा विंध्याचल मंडल आयुक्त को भेजे गए पत्र में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु भूमि व्यवस्था हेतु पत्र लिखा गया है जिसमें यह जिक्र किया गया है कि विंध्याचल मंडल जिसमें सोनभद्र , भदोही व मिर्जापुर जनपद आते हैं उक्त जनपदों को मिला कर उच्च शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विंध्याचल मंडल में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु भूमि व्यवस्था करने की बात कही गई है। विंध्याचल मंडल में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना किया जाना प्रस्तावित है । उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 के अधीन ग्रामीण क्षेत्रों में 50 एकड़ व नगरीय क्षेत्रों में 20 एकड़ भूमि की व्यवस्था निःशुल्क किए जाने का जिक्र किया गया है। भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरि में कहा कि सोनभद्र में ग्राम समाज की भूमि बहुत अधिक मात्रा में है इसमें दुद्धी ब्लाक के जोरूखाड, ,,(परास्पानी), गांव मे लगभग 250 बीघा यानि 170 एकड़ भूमि ग्राम समाज की है। इसलिए सोनभद्र के दुद्धी विकास खंड में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना उत्तर प्रदेश शासन द्वारा की जाए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal