समर जायसवाल-

दुद्धी- बभनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अम्बिकापुर-बभनी मार्ग पर शुक्रवार को ट्रक और कार में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गये। दोनों घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में उपचार के लिए भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर से बभनी की ओर आ रही ट्रक और बभनी से अम्बिकापुर की तरफ जा रही कार में खोतोमहुआ मोड़ के पास आमने-सामने टक्कर हो गई।

टक्कर में कार सवार जुगुल किशोर उम्र 30 वर्ष पुत्र रामप्रीत तथा अभिषेक कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र अशोक कुमार निवासीगण बीना कालोनी सोनभद्र घायल हो गये। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने में मदद करने लगे ।घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा तत्काल बभनी पुलिस को दिया गया।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये तथा ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को कार से बाहर निकाल कर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है। उनका इलाज अभी चल रहा है।और आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal