47 महिला पुरु

ष बंदियों को जांच उपरांत हुए लाभान्वित।
गुरमा सोनभद्र जिला कारागार बुलन्दशहर में रविवार को जिला अंधता निवारण दिवस का शुभारंभ किया गया।
उक्त सम्बन्ध में मिजाजी लाल जेल अधीक्षक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिला अंधता निवारण समिति के सौजन्य से इस अवसर पर नोडल अधिकारी डाक्टर रोहतास शर्मा , डाक्टर परवेज आलम, और अन्य टेक्निकल स्टापो के व्दारा 47 महिला पुरुष बंदियों को निशुल्क चांच पश्चात चश्मों का वितरण किया गया।
ज्ञातव्य हो कि कारागार में सभी बंदियों की जांच करा कर निःशुल्क चश्मे उपलब्ध कराये जाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए गाजियाबाद के स्वय सेवी संगठन के सहयोग से ही कारागार में ही आई क्लीनिक स्थाना किया गया है। ताकि अधिक से अधिक बंदियों को यथाशीघ्र लाभ दिलाया जा सके।क्यो की 40 वर्ष के बाद सभी व्यक्तियों की आंखें जांच कराने की सलाह विशेषज्ञ डाक्टर सलाह भी देते हैं। क्योंकि इस अवस्था के पश्चात आंखें कमजोर होने लगती है। आखिरकार बंदी भी देश की मानव सम्पदा भी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal