मिर्जापुर
सपा विधायक महेंद्र नाथ यादव के आवास पर कई थानों की फोर्स का छापा
बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख का जबरन किडनैप करने का लगा है आरोप
कलवारी थाने में दर्ज कराया था प्रमुख के रिश्तेदार ने अपहरण का मुकदमा
पुलिस ने प्रमुख को सपा विधायक के घर से किया सकुशल बरामद
सपा विधायक महेंद्र यादव भी आवास में थे मौजूद,प्रमुख को लेकर निकली पुलिस
ब्लॉक प्रमुख रामकुमार और उसकी पत्नी वा 4 बच्चे का किया था अपहरण
कलवारी थाने में विधायक महेंद्र यादव पर दर्ज हुआ है अपहरण का मुकदमा
4 महीने से प्रमुख अपनी बीवी और बच्चो के साथ महेंद्र यादव के घर में थे बंधक
सपा के जिला अध्यक्ष भी है महेंद्र यादव,सदर से विधायक चुने गए है महेंद्र
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal