
टीम झिंगुरदा ने मारी बाज़ी, मुख्यालय रहा रनर अप
शुक्रवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के झिंगुरदा क्षेत्र में तीन दिवसीय अंतर्क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2021-22 सम्पन्न हुई | इस प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप, एकल, युगल, वरिष्ठ वर्ग, सुपर वरिष्ठ वर्ष, महिला वर्ग इत्यादि श्रेणियों में मैच खेले गए । प्रतियोगिता में पुरुष व महिला श्रेणी में कुल 138 मैच खेले गए ।
प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर एनसीएल के निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री राम नारायण दुबे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे | इसके साथ ही महाप्रबंधक(कार्मिक), एनसीएल श्री चार्ल्स जुस्टर,महाप्रबंधक(वित्त), एनसीएल श्री दीपेन मेहरा, प्रभारी महाप्रबंधक,झिंगुरदा श्री एस पी यादव, कंपनी जेसीसी के सदस्य बीएमएस से श्री पीके सिंह , सीएमएस से श्री अजय कुमार , आरसीएसएस से श्री बीएस बिष्ट, एचएमएस से श्री अशोक कुमार पाण्डेय, सीएमओएआइ से श्री सर्वेश सिंह, परियोजना के विभागाध्यक्ष, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, श्रमिक संघ के प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे |
श्री दुबे ने सभी विजेता, उप विजेता तथा प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि कंपनी कर्मियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य तथा खुशहाली को प्रतिबद्ध है और एनसीएल के कर्मी उत्पादन के साथ ही खेल के क्षेत्र में भी अव्वल है । कंपनी में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर खेल संस्कृति को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है और साथ ही खेल संबंधी आधारभूत ढांचे को लगातार बेहतर किया जा रहा है ।
श्री दुबे ने सभी खिलाड़ियों से आह्वान किया कि खेल को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और कोल इंडिया, अन्य पीएसयू व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हमेशा की तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एनसीएल का झण्डा बुलंद रखें |
इस प्रतियोगिता में एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं व इकाइयों से 13 टीमों ने भाग लिया | टीम चैंपियनशिप में झिंगुरदा की टीम ने खिताब अपने नाम किया तथा मुख्यालय की टीम द्वितीय स्थान पर रही |
एकल प्रतियोगिता(पुरुष) में श्री सरनजीत सिंह(झिंगुरदा) प्रथम व श्री नौशाद आलम(मुख्यालय) द्वितीय वहीं महिला वर्ग(एकल) में सुश्री साबिया अहमद(मुख्यालय) प्रथम व डॉक्टर लिनी (ककरी) से द्वितीय स्थान पर रहीं |
युगल प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) में श्री जेएस पाण्डेय (ब्लॉक बी) व श्री ए सुथार(निगाही) की टीम प्रथम तथा श्री सरनजीत सिंह(झिंगुरदा) व श्री निर्मल मिश्रा(झिंगुरदा) की टीम द्वितीय स्थान पर रही | महिला वर्ग में सुश्री साबिया अहमद(मुख्यालय) व श्रीमती इन्दु बाला (मुख्यालय) की टीम ने खिताब अपने नाम किया तथा डॉक्टर लिनी (ककरी ) व श्रीमती रूपा सिंह (ककरी) रनर अप रहीं |
वही वरिष्ठ वर्ग में (45 वर्ष से अधिक) की एकल प्रतियोगिता में श्री एमके पांडे(दूधीचुआ) प्रथम व श्री एसके शर्मा झिंगुरदा द्वितीय तथा सुपर वरिष्ठ वर्ग(55 वर्ष से अधिक आयु) में एकल प्रतियोगिता में श्री एमपी सिंह (ब्लॉक बी) प्रथम व श्री धिरेन दीगार(खड़िया) द्वितीय रहे |
वरिष्ठ वर्ग (युगल) में श्री एमके पांडे(दूधीचुआ) तथा श्री दिनेश वर्मा(जयंत) की टीम ने बाज़ी मारी वहीं श्री प्रदीप लायक(मुख्यालय) व श्री एसके शर्मा(झिंगुरदा ) की टीम रनर अप रही |
गौरतलब है कि एनसीएल में कर्मियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए कई अंतर्क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं जैसे एथलेटिक्स, फुटबॉल , वॉलीबॉल , क्रिकेट, चेस, कैरम, बैडमिंटन इत्यादि का आयोजन किया जाता है जिससे कर्मियों की शारीरिक व मानसिक फ़िटनेस की बेहतरी के साथ ही टीम भावना भी मजबूत होती है |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal