रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को पिंडारी गांव के जंगल मे एक विवाहिता का पेड़ से लटकता शव देखे जाने से सनसनी फैल गयी।जानकारी के अनुसार पिंडारी निवासी रमन सिंह की पत्नी मंजू 26 विगत शनिवार को घर से निकली थी तो वो देर रात तक जब नही पहुंची तो परिजन परेशान हो उठे परिजनों ने रिश्ते नातेदारों में उसकी खोज बिन शुरू कर दी लेकिन वो नही मिली।सोमवार को कुछ चरवाहे जंगल मे बकरी चरा रहे थे तभी चरवाहों ने देखा कि बेल के पेड़ पर साड़ी के सहारे किसी महिला का शव लटका हुआ है तो हो हल्ला होने के बाद अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए सूचना मिलने पर मंजू के परिजन भी मौके पर पहुंच विलाप करने लगे।मामले की सूचना ग्राम प्रधान की मदद से स्थानीय पुलिस को दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर पंचनामा के बाद अंत्यपरीक्षण के लिए दुद्धी सामुदायिक भेज दिया।मंजू के परिजनों के अनुसार उसकी शादी दो साल पहले हुयी थी उसके एक आठ महीने का बच्चा भी है।पुलिस ने बताया कि मामले की हर पहलू को ध्यान में रखते हुए बारीकी से जांच चल रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal