शस्त्रागार अभिलेखों एवं परिसर का किया मुआयना
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना का बुधवार को दुद्धी क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव ने तृतीय त्रैमासिक मुआयना किया इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने शस्त्रागार समस्त अभिलेख एवं परिसर का मुवायना किया उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव पर संतोष जाहिर किया असलहों का भी निरिक्षण किया। परिसर के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई एवं पोताई देख थानाध्यक्ष की सराहना की मेस का भी मुवायना कर जवानों के लिये बनने वाले भोजन की भी जानकारी ली। उन्होंने ने चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अपराधियो पर कि गयी कार्यवाही की जानकारी ली। इस दौरान थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी, एसआई ओ.पी सिंह,क्षचौकी इंचार्ज लीलासी कुमार संतोष, प्रेम सिंह सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal