समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय कोतवाली परिसर में एडिश्नल एसपी नक्सल विजय शंकर मिश्रा ने सर्किल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों की क्राइम मीटिंग ली| उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से बारी बारी से उनके थानों क्षेत्र में घटित अपराधों व मुकदमों की विवेचना की समीक्षा की ,उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर गुंडे मवालियों पर पैनी नजर बनाते हुए इनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई सुनिचित की जाए , अचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन हो कोई रैली ,सभा का आयोजन बिना अनुमति नहीं होगी| वाछिंत अपराधियो के धर पकड़ में तेजी लाने के निर्देश दिए|वहीं जल्द से जल्द आम नागरिकों के असलहों को भी जमा कराए जाने की बात कही|इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ,कोतवाल राघवेंद्र सिंह के साथ सर्किल क्षेत्र के सभी थानों के थाना अध्यक्ष मौजूद रहें|इसके उपरांत एडिश्नल एसपी ने पूरे क़स्बे में पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव व थानाध्यक्षों के साथ फुट मार्च किया और नगर वासियों को भय मुक्त माहौल अहसास कराया ,पुलिस की भारी भरकम फोर्स सड़क पर मार्च करते हुए देखकर बाइक सवार सहित मनचले व आवारा प्रवृति के लोग गली पकड़ लिए|