ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैयाडीह ग्राम पंचायत में स्थित सीतामोड बस स्टैंड चौराहा के पास आज सुबह एक (पुकारू नाम) पाठक ड्राइवर की आकस्मिक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सलैयाडीह ग्राम पंचायत से होकर गुजरने वाली रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सीतामोड बस स्टैंड पर आज सुबह पाठक ड्राइवर नामक व्यक्ति चाय पी कर टहल ही रहा था कि शंकर मंदिर जाने वाले मार्ग पर गिर गये और देखते ही देखते मौत हो गई मौत हो जाने पर तमाशाबिनों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंचे सलैयाडीह ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ किंशू सिंह ने कहा कि उक्त पाठक ड्राइवर बीते कई वर्षों से इलाके में ही रहकर बस पर ड्राइवरी का काम किया करते थे परमानेंट किसी भी बस के ड्राइवर नहीं थे जब भी कभी किसी वक्त वाहन मालिक को ड्राइवर की आवश्यकता पढ़ती थी तो पाठक जी से गाड़ी चलवा लिया करते थे और इनकी दिनचर्या किसी की गाड़ी चला कर अपना पेट पालना व रात्रि को बस स्टैंड पर खड़ी बस या चाय पान के दुकानों में ही सो जाना हुआ करता था लोग इन्हें सिर्फ पाठक ड्राइवर के ही नाम से जानते थे इनके घर का कोई पता नहीं जानता हैं। मौके पर मौजूद बसों के कुछ ड्राइवर व कंडक्टर ने बताया कि यह अपना घर पता बनारस बताया करते थे परंतु बनारस में कहां पर है यह भी नहीं मालूम है मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस व दरोगा शिव कुमार सिंह ने मृत पड़े पाठक ड्राइवर के पॉकेट चेक कराएं ताकि ड्राइवरी लाइसेंस, आधार कार्ड या कुछ कागजात मिले जिससे से कुछ जानकारी प्राप्त करना चाहा परंतु किसी भी तरह का कोई कागजात नहीं मिला तत्पश्चात शव कब्जे में कर दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal