पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत आयोजित दस दिवसीय सरस मेला उद्घाटित।अगर घर की महिला खुश रहेगी तो घर में अपने आप लक्ष्मी बढ़ेगी, सबसे पहले परिवार की लक्ष्मी को खुश रहना चाहिए-ग्राम्य विकास मंत्री वाराणसी। गिरिजा देवी संस्कृतिक संकुल चौकाघाट में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत आयोजित दस दिवसीय सरस मेला का औपचारिक रूप से उद्घाटन उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह "मोती सिंह" ने द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मंत्री ने सर्वप्रथम मेले में विभिन्न जनपदों एवं प्रदेशों से आई हुई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के स्टालों का भ्रमण कर बनारस में निर्मित जुट से बना बैग 55 रुपये में तथा जौनपुर में निर्मित इत्र की किट 300 रुपये में खरीदा।उनसे उनके द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों के बारे में जानकारी ली एवं कच्चा माल कहां से ले आती हैं बाजार उपलब्ध है अथवा नहीं कितनी लागत आती है एवं क्या फायदा हो रहा है विभाग से कोई समस्या तो नहीं है एवं अगर कोई समस्या है तो उसका समाधान हो पा रहा है या नहीं व्यक्तिगत रूप से अलग-अलग स्टालों पर जाकर महिलाओं से वार्ता की गई तथा उनके द्वारा उत्पादित उत्पादों की सराहना की गई। सरस मेले के स्टाल के साथ ही बुक फेयर के स्टालों का भी अवलोकन मंत्री के द्वारा किया गया। मंत्री जी के कर कमलों से आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना अंतर्गत श्रीमती इसरावती ग्राम शहंशाहपुर विकास खण्ड आराजीलाइन तथा विजयलक्ष्मी ग्राम कपरफोरवा को वाहन की चाभी वितरित की गई। मंत्री ने पूजा देवी व पूजा पटेल को वन जीपी वन बीसी सखी कार्यक्रम अंतर्गत डिवाइस वितरित किया तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राशन की दुकान स्वीकृति का प्रमाण पत्र शीला व ऊषा को दिया। मंत्री ने उद्बबोधन में विभिन्न प्रदेशों एवं अन्य जनपदों से आई हुई महिलाओं की बेहतरीन उत्पादों की प्रशंसा करते हुए निर्देशित किया कि विभागीय लोग अच्छे उत्कृष्ट कार्यो को अपने जनपदों में भी लागू करें। ग्राम में विकास में पैसे की कमी नहीं है लोग आगे आएं समूह से जुड़े और समुह से समृद्धि की ओर बढ़े, जिससे प्रधानमंत्री जी के सपनों को साकार किया जा सके और एक भारत श्रेष्ठ भारत की ओर हम लोग आगे बढ़ें। मंत्री जी समूह के अच्छे उत्पादों को अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से जोड़कर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने हेतु भी निर्देशित किया गया है। मंत्री द्वारा हरदोई के स्टाल पर वार्ता करते हुए बताया गया कि अब समूहों में जातिपात का कोई भेदभाव नहीं है किसी भी जाति धर्म का व्यक्ति अलग-अलग प्रकार के आजीविका को करके समाज में अपना कार्य कर रहे हैं और देश व समाज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। मातृशक्ति का उल्लेख करते हुए उन्होंने आवाह्न किया कि सभी महिलाएं अपने अधिकारों को पहचाने एवं आगे बढ़ कर परिवार की आय बढ़ाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि अगर घर की महिला खुश रहेगी तो घर में अपने आप लक्ष्मी बढ़ेगी, सबसे पहले परिवार की लक्ष्मी को खुश रहना चाहिए। साथ में उन्होंने विगत दिवस में आयोजित प्रयागराज में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री का भी धन्यवाद किया। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल द्वारा सरस मेला के आयोजन तथा अलग-अलग प्रकार के आए हुए उत्पादों के बारे में एवं जनपद में एनआरएलएम की प्रगति के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में अलग-अलग विकास खण्ड से 1000 से अधिक महिलाओं के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया था। जिनका मेले में एक्स्पोज़र भ्रमण अनुभव साझा करना एवं विभिन्न प्रकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने हेतु प्रतिभाग कराया गया था। सभागार में कठपुतली के माध्यम से नशा न करने का संदेश दिया गया। उक्त अवसर पर परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी, उपायुक्त स्वत: रोजगार दिलीप कुमार सोनकर, एई डीआरडीए विनोद राय, जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख अनुराग सिंह, विक्रम सिंह, प्रदीप केसरवानी, ज्योति सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal